Surprise Me!

Sanjay Raut का माँ को भावुक पत्र, रेलवे कर्मचारियों को केंद्र का 'दिवाली गिफ्ट'| Shivsena | BCCI

2022-10-12 300 Dailymotion

पात्रा चॉल घोटाले में जेल में बंद चल रहे शिवसेना सांसद संजय राउत ने पेशी के दौरान अपनी मां को एक भावुक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने शिवसेना की अपनी मां से की है. उन्होंने कहा है कि उन पर शिवसेना के साथ गद्दारी करने का दबाव डाला गया, लेकिन वे झुके नहीं. अपने पत्र में राउत ने लिखा, 'मां, मैं जरूर वापस आऊंगा. शिवसेना भी हमारी मां है, क्योंकि आप मेरी मां हैं. मुझ पर अपनी मां के साथ बेईमानी करने का दबावडाला गया.' संजय राउत ने पत्र में यह भी कहा है कि मुझे जेल जाना पड़ा, क्योंकि मैं उन धमकियों से नहीं डरता. संजय राउत ने न्यायिक हिरासत में जाने से पहले सत्र अदालत में रहते हुए अपनी मां को यह भावुक पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि अभी-अभी मेरी ईडी कस्टडी खत्म हुई। मैं आपको यह पत्र न्यायिक हिरासत में जाने से पहले कोर्ट के बाहर बेंच पर बैठे हुए लिख रहा हूं. आपको पत्र लिखे हुए कई साल हो गए हैं. केंद्र सरकार ने यह पत्र लिखने का मौका दिया है. <br /><br />#SanjayRaut #Shivsena #Maharashtra #BCCI #PatraChawlLandScam #IndianRailways #Employees #DiwaliGift #HWNews

Buy Now on CodeCanyon